तेंदुए का हमला: सात साल के शिवा को तेंदुआ खा गया। रात में दादी के सामने उसे उठा ले गया आदमखोर। शव बुरी हालत में मिला।
हल्द्वानी में तेंदुए ने रेलवे पटरी के पास रहने वाले सात साल के शिवा को मार डाला। आज सुबह शिवा का शव जंगल के पास मिला।
हल्द्वानी में बीती रात तेंदुए ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी के पास रहने वाले सात साल के शिवा को मार डाला। शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था जब तेंदुआ अचानक उस पर हमला कर उसे ले गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचित किया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने रातभर अभियान चलाया और गुरुवार सुबह जंगल में शिवा का शव मिला। तेंदुए ने शिवा के धड़ से ऊपर का हिस्सा खा लिया था।
सूचना मिलते ही एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को परिजनों के लिए मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा और आसपास गश्त बढ़ाई जाएगी।