कांवड़ियों का उपद्रव: टोल प्लाजा पर डीजे बंद करने पर दरोगा पर हमला, यातायात हुआ प्रभावित
बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास डीजे के साथ कांवड़ियों द्वारा हुड़दंग मचाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार देर रात एक ऐसी ही घटना में ड्यूटी पर तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक पर हमला किया गया। दरअसल, टोल प्लाजा के पास डीजे बजने और भीड़ के नाचने से यातायात बाधित हो रहा था।
इस समस्या को हल करने के लिए दरोगा कौशिक और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटने का आग्रह किया। इस पर कुछ कांवड़ियों ने स्थिति को भड़काया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल भी छीन लिया गया। इस घटना के कारण टोल प्लाजा के दोनों ओर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।
यह भी पढ़ें:– देशभक्ति की मिसाल: नरपाल सिंह का परिवार और भूमि के अधिकार की अधूरी जंग
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देर रात उच्च अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने कहा कि इस घटना में शामिल हुड़दंगियों, मारपीट करने वालों, और मोबाइल लूटने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।