सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत: अखिलेश यादव ने बताया ‘संविधान की जीत’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का स्वागत करते हुए इसे “संविधान की जीत” करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि दिल्ली के लोकप्रिय और जनसेवा में समर्पित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत संविधान की विजय है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि संविधान विरोधी ही इसका दुरुपयोग करते हैं, लेकिन न्याय की पुकार हमेशा सुनी जाती है और यह परंपरा युगों से कायम है, जो आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने हरियाणा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम पुष्कर सिंह धामी को शामिल किया
गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत प्रदान की है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानतदारों के साथ रिहा करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां ने भी इस फैसले का समर्थन किया।