उत्तराखंड

Dehradun में आवारा कुत्ते हुए खूंखार, एक ही दिन में इतने लोगों को काटा कुत्तों ने ,आप भी हो जाएं सावधान।

अगर आप भी Dehradun में रहते हैं तो ज़रा स्ट्रीट डॉग्स से सावधान हो जाइए, जी हां बता दें कि इन दिनों Dehradun के आवारा कुत्ते खूंखार हो गए हैं बारिश के मौसम में Dehradun में कुत्ते और भी ज्यादा खूंखार हो गए हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। Dehradun में एक ही दिन में 100 लोगों को कुत्ते ने काट लिया। दरअसल यह लोग Dehradun एवं कोरोनेशन अस्पताल (coronation Hospital) में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने पहुंचे। 1 दिन में 100 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने पहुंचे।

वहीं, Doon Hospital में एमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया के अस्पताल फार्मासिस्ट मनीषा नौटियाल की टीम ने डेढ़ सौ इंजेक्शन लगाए जिनमें 75 एंटी रैबीज इंजेक्शन थे। कोरोनेशन अस्पताल(coronation Hospital) में भी हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां पर 75 में से 25 केस एंटी रेबीज इंजेक्शन के थे। आपको बता दें कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सागर कापड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदलते मौसम में पशुओं की मनोदशा पर भी काफी गहरा असर पड़ता है। स्ट्रीट डॉग्स की बात करें तो बदलते हुए मौसम का असर इन पर भी पड़ता है। वहीं, ठीक वैसे ही जैसे हमारे शरीर में बदलाव होते हैं वैसे ही कुत्ते भी प्रभावित होते हैं और अधिक आक्रामक एवं खूंखार हो जाते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में कुत्तों के काटने के केस अधिक होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *