कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड में बचाव पक्ष की जिरह समाप्त, 6 दिसंबर को होंगे अभियुक्तों के बयान
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अब तक अभियोजन पक्ष की ओर से एसआईटी के विवेचना अधिकारी समेत 47 गवाहों को अदालत में पेश किया जा चुका है, जिनमें अंतिम गवाह विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया हैं। उत्तराखंड के इस चर्चित मामले में ट्रायल कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में चल रहा है। अभियोजन पक्ष ने अदालत से अनुरोध किया था कि बचाव पक्ष की जिरह अब समाप्त की जाए, ताकि मामले के निस्तारण में देरी न हो।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएम मोदी से संवाद का अवसर, जानें कैसे भाग लें
25 नवंबर को अदालत ने इस पर आदेश देते हुए जिरह समाप्त करने का निर्णय लिया था। अब 6 दिसंबर को अभियुक्तों के बयान दर्ज किए जाएंगे।