राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सुक्खू का संकल्प: आपदा राहत और आर्थिक सुधारों पर जोर
सुबह करीब 11:00 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में आयोजित किया गया।
इस समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, और स्काउट्स एंड गाइड की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार ने प्रभावी नीतिगत निर्णयों के माध्यम से एक साल के भीतर 2200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व जुटाया है। राज्य की आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।
यह भी पढ़ें:– अयोध्या के विकास से यूपी के शहरों का कायाकल्प: 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं से काशी, कानपुर और लखनऊ भी शीर्ष पर
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और बरसात के बाद इनके लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।