उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी स्थापित करने की योजना, राज्य को मिल सकती है नई उपलब्धि
उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो राज्य में बॉक्सिंग की बढ़ती संभावनाओं को नई दिशा देगा। इस विषय पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और राज्य शासन के बीच सहमति बन चुकी है।
बीएफआई के महासचिव हेमंत कलिता ने बताया कि उनकी खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा से इस संदर्भ में चर्चा हुई है, जिसमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब इस पर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने देश को कई बेहतरीन बॉक्सर दिए हैं। राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी बनने से खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं और तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा। यह अकादमी कजाकिस्तान के मॉडल पर आधारित होगी, जहां देश-विदेश के खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने आएंगे।
यह भी पढ़ें :सतपुली झील का शिलान्यास: पौड़ी जिले में 172 करोड़ की 24 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
खेल विभाग के पूर्व अपर निदेशक धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट ने बताया कि इस अकादमी से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। साथ ही, अनुभवी कोचों की मदद से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे न केवल राज्य के खिलाड़ियों का कौशल बढ़ेगा, बल्कि उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।