एशिया कप 2022 का ख़िताब श्रीलंका ने अपने नाम किया, श्रीलंकाई कप्तान ने एमएस धोनी को बताया जीत की वजह, जाने क्या है पूरा मामला
एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप 2022 का टाइटल आपने नाम कर लिया है।श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा खुलासा किया।उन्होंने इस जीत के पीछे धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हाथ बताया।
जी हाँ बता दें की एशिया कप 2022 का फाइनल मैच बीते रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।जहाँ श्रीलंका की टीम ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम दर्ज किया ।ख़िताब जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान ने जो खुलासा किया वह काफी हैरान करने वाला था।
आपको बता दें की ऐसा माना जाता है की दुबई में जो टॉस जीतता है वही मैच भी जीतता है।लेकिन श्रीलंका की टीम के साथ इसका उल्टा हुआ यानी की श्रीलंका टॉस तो नहीं जीत पाई लेकिन मैच जीत गई। और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह एमएस धोनी रहे।मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बताया की आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत ने ही हमें मैच जीतने में मदद की।
फाइनल मैच जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘अगर आप आईपीएल 2021 के फाइनल को देखें तो फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियन बनने में सफल रही थी।इसलिए हमें पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी खिताब जीतने का भरोसा था।’आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया था।इस मैच में चैन्नई की टीम ने भी पहले बल्लेबाजी की थी।