Uttarakhand: छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपित अनुराग शंखधर के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
Vigilance Raid छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित व पूर्व समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर के देहरादून स्थित ठिकानों पर विजिलेंस ने छापा मारा है। बता दें कि विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में अनुराग शंखधर के ख़िलाफ़ आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है। वहीं एक टीम वसंत विहार स्थित अनुराग चौक पर भी घर की तलाशी कर रही है।जागरण संवाददाता, देहरादून। Vigilance Raid: छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित व पूर्व समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर के देहरादून स्थित ठिकानों पर विजिलेंस ने छापा मारा है। उनके अजबपुरकलां स्थित विष्णु विहार में विजिलेंस की टीम जांच कर रही है। वहीं एक टीम वसंत विहार स्थित अनुराग चौक पर भी घर की तलाशी कर रही है। विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में अनुराग शंखधर के ख़िलाफ़ आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है।
यह भी पढें- मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद सड़कों की मरम्मत की प्रक्रिया तेज, 22 सड़कों पर 429.02 लाख होंगे खर्च