शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका: दलित विधायक डॉ. सुखविंदर सुखी आम आदमी पार्टी में शामिल
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी के इकलौते दलित विधायक डॉ. सुखविंदर सुखी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। बुधवार को इस घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम मान ने अकाली दल के विधायक मनप्रीत अयाली पर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बात की जाएगी। एनएचएआई से जुड़े मामलों पर बोलते हुए मान ने कहा कि केंद्र को जवाब दिया जा चुका है, और केंद्र सरकार पहले यूपी और हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखे। लुधियाना और जालंधर के दो मामलों पर टिप्पणी करते हुए मान ने बताया कि ये विवाद ठेकेदारों की आपसी पेमेंट को लेकर थे। सरकार किसानों की जमीन अधिग्रहण से जुड़े लंबित मुआवजे के मामलों को आर्बिट्रेटर के माध्यम से हल करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली से देहरादून तक कोकीन सप्लाई का मुख्य विदेशी पैडलर जाँन बाबा आया दून पुलिस की गिरफ्त में
इसके अलावा, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा हाल ही में आईएएस अधिकारियों के साथ हुई बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मान ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, जब तक यह बैठकें सरकार के कार्यों में रुकावट नहीं डालती हैं।