Uttarakhand

नए साल का जश्न: नैनीताल में उमड़ी भीड़, होटल हुए पूरी तरह से बुक; तस्वीरें देखें

नए साल के जश्न के लिए नैनीताल पूरी तरह से सज चुका है और होटलों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के अधिकांश बड़े होटलों में कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी।

सोमवार को नैनीताल में हजारों पर्यटक पहुंचे और होटलों ने लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, और डीजे की व्यवस्था की है। इसके अलावा, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार, मालरोड, ठंडी सड़क और अन्य हिस्सों को बिजली की मालाओं से सजाया गया है, और इस साल मॉलरोड पर 10 गैस हीटर की व्यवस्था भी की गई है।

इस वर्ष, थर्टी फर्स्ट का दिन मंगलवार को पड़ने से मांस विक्रेताओं की बिक्री पर असर पड़ा है। मल्लीताल के मांस विक्रेता अतुल पाल ने बताया कि इस साल मांस की मांग कम रही है। वहीं, नगर निगम के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि 20 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 25 की जाएगी।

नए साल के मौके पर भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर और रामगढ़ जैसे स्थानों के होटलों में सैलानी पहुंचने लगे हैं। इन होटलों में म्यूजिक नाइट, पहाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। नौकुचियाताल और कमलताल झील के किनारे लाइटिंग के साथ म्यूजिक नाइट का आयोजन किया जाएगा। पैराग्लाइडिंग, नौकायन, कयाकिंग और जीप लाइन जैसे रोमांचक खेलों के कारोबारियों को भी अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है।

जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें छह सीओ, 55 एसआई और एएसआई, 244 हेड कांस्टेबल, 40 होमगार्ड और 345 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, फायर टेंडर, हॉक और होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया गया है।

एसएसपी ने हुड़दंगियों और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर संवेदनशील गतिविधियों की निगरानी रखने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें :Haldwani: ओएफसी क्षति से कुमाऊं में तीन घंटे तक संचार सेवाएं बाधित, चार लाख मोबाइल ठप

एसएसपी ने सैलानियों से अपील की है कि वे नैनीताल बेखोफ होकर आएं, क्योंकि सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। उन्होंने कहा कि जश्न के दौरान मानमर्यादा का ध्यान रखा जाए, और हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *