सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- उत्तराखंड निर्माण में निभाई अहम भूमिका
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम धामी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ, और लोकप्रिय जननेता होने के साथ-साथ एक महान वक्ता भी थे। वे समाज के सभी वर्गों द्वारा सम्मानित थे और उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था।
यह भी पढ़ें :गढ़वाल रेंज में प्रवासी परिवारों की मदद के लिए सेल स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी
उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई और राज्य के विकास की नींव रखी। वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में मजबूती से कदम बढ़ाए। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी, जो उन्हें विशिष्ट बनाती है।