सीएम धामी की दिल्ली और जम्मू यात्रा के कारण प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली और जम्मू कश्मीर दौरे के कारण आज होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली में रहेंगे और 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो करेंगे। पहले से तय बैठक को मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के चलते पुनर्निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें:– सीतापुर के महोली में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत में दो मौतें, एक गंभीर घायल
11 सितंबर को मुख्यमंत्री दिल्ली में रहेंगे और 12 सितंबर को जम्मू पहुंचकर सांबा बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे। रोड शो के बाद वह प्रत्याशी के नामांकन में भी शामिल होंगे और शाम को दिल्ली लौट आएंगे।