रुद्रपुर: दोमंजिला मकान में प्लास्टिक के गोदाम में आग, इलाके में मचा हड़कंप
शुक्रवार शाम को रुद्रपुर के रविंद्रनगर इलाके में एक मकान की दूसरी मंजिल पर बने प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। मकान की छत से उठती लपटों को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद मकान के पिछले हिस्से में मौजूद दो अन्य घरों के लोगों ने जल्दी से अपना सामान बाहर निकाल लिया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम एक स्थानीय व्यापारी का है, जिनकी दूसरी गली में प्लास्टिक का सामान बेचने की दुकान भी है।
अग्निशमन विभाग ने आग पर नियंत्रण पा लिया है, हालांकि इस घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।