Roorkee News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल
रुड़की के खानपुर में रविवार तड़के एक दुखद हादसा हुआ। हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ब्राह्मणवाला गांव के निवासी पोपिन (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक भैंसा भी मारा गया।
शेखर (25) और सौरभ, जो उनके साथ थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने गुस्से में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम कर दिया। पुलिस ने काफी प्रयास कर ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वे अपने विरोध पर अड़े रहे।
यह भी पढ़ें :दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर कबूतरबाज गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पोपिन, शेखर, और सौरभ अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे खानपुर-लक्सर हाईवे पर पहुंचे, तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बुग्गी को टक्कर मार दी। इस घटना ने इलाके में गहरी शोक की लहर दौड़ा दी है।