रुड़की: शिवलिंग पर खून मिलने से बवाल, युवक हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
रुड़की के जौरासी गांव में शिवलिंग पर खून मिलने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया है।
मामला जौरासी गांव के शिव मंदिर का है, जहां रविवार शाम ग्रामीणों ने मंदिर में एक मुस्लिम युवक को देखा। उसके हाथ पर पट्टी बंधी थी और खून निकल रहा था। इसके साथ ही शिवलिंग पर खून लगा हुआ पाया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, और बड़ी संख्या में लोग मंदिर में एकत्र हो गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक ने अपना हाथ काटकर शिवलिंग पर खून चढ़ाया। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों की पुष्टि नहीं की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से आयुष्मान योजना छोड़ने की अपील, बढ़ते खर्च पर सरकार चिंतित
घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।