रुड़की अपराध: दोस्ती, प्यार और विश्वासघात… युवक ने फर्जी निकाहनामा तैयार किया और लगातार दुष्कर्म करता रहा
उसने युवती को बताया कि वे बाद में परिजनों को शादी के बारे में बताएंगे। इसके बाद वह लंबे समय तक युवती के साथ संबंध बनाता रहा। जब युवती ने ससुराल में रहने की बात की तो युवक टालमटोल करने लगा।
एक युवक ने युवती को धोखा देकर फर्जी निकाहनामा तैयार कर शादी कर ली। बाद में युवती को यह बात पता चली कि निकाहनामा नकली है। युवती ने इस मामले की शिकायत हाईकोर्ट में की थी। कोर्ट के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की रिश्तेदारी में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, लेकिन दोनों ने अपने परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया। युवक ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, पर युवती ने पहले शादी की शर्त रखी। इस पर युवक ने फर्जी निकाहनामा तैयार करवा लिया। फर्जी दस्तावेज लेकर वह युवती को रजिस्ट्रार कार्यालय में ले गया और दावा किया कि उन्होंने शादी कर ली है। युवक ने शादी दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दे दिया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे नए कानून न्याय की अवधारणा को मजबूत
युवक ने युवती को कहा कि वे शादी के बारे में परिजनों को बाद में बताएंगे। इसके बाद वह लंबे समय तक युवती से संबंध बनाता रहा। जब युवती ने ससुराल में रहने की बात की तो युवक बहाने बनाने लगा। युवती को संदेह हुआ तो उसने जांच-पड़ताल की। तब पता चला कि युवक ने फर्जी निकाहनामा बनाया है। इसके बाद पीड़िता ने हाईकोर्ट में कार्रवाई की गुहार लगाई। अब हाईकोर्ट के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।