चमोली में सड़क निर्माण के दौरान हादसा: जेसीबी पर गिरी चट्टान, चालक की मौत
चमोली जिले के गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोपहर करीब 12 बजे घंडियाल गांव के पास सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान पहाड़ी से एक विशाल चट्टान टूटकर सड़क पर खड़ी जेसीबी पर आ गिरी।
इस हादसे में जेसीबी चालक, जो कि बिजनौर निवासी था, मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई।घटना के समय जेसीबी की सहायता से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था। यह कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) के तहत हो रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ी, चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान