ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का रोमांच फिर से शुरू: पर्यटक उठा सकेंगे गंगा में एडवेंचर का मजा
23 सितंबर से ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का रोमांच फिर से शुरू हो गया है, जिससे एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। मानसून के दौरान 30 जून से बंद हुई राफ्टिंग को अब फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। पर्यटक अब ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। साहसिक खेल विभाग की संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर गंगा में राफ्टिंग की अनुमति मिली है, जिसके बाद राफ्टिंग व्यवसायियों ने अपने उपकरणों को व्यवस्थित कर लिया है। दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, राजस्थान, कोलकाता समेत कई राज्यों से सैकड़ों पर्यटक रोजाना मुनि की रेती, शिवपुरी, लक्ष्मणझूला, तपोवन और स्वर्गाश्रम में राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी पर्यटकों की बुकिंग, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू हो गई है। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से राफ्टिंग के संचालन की अनुमति मिलने से व्यवसायियों के साथ-साथ गाइडों में भी उत्साह का माहौल है। राफ्टिंग व्यवसायियों के अनुसार, लगभग ढाई महीने के बाद यह व्यापार फिर से पटरी पर लौट रहा है। इससे न केवल राफ्टिंग व्यवसायियों को फायदा होगा, बल्कि आसपास के होटल, धर्मशालाओं और अन्य पर्यटन सेवाओं में भी सुधार होगा। साहसिक खेल अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर ऊंचा होने के कारण मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से रामझूला तक ही राफ्टिंग की अनुमति दी गई है। जैसे ही जलस्तर सामान्य होगा, क्लब हाउस और कौडियाला समेत अन्य राफ्टिंग प्वाइंट भी खोल दिए जाएंगे।इस फैसले से स्थानीय पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ऋषिकेश एक बार फिर एडवेंचर प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।
यह भी पढें- कबाड़ की साइकिल से मोहित ने जीता कांस्य पदक: हौसले की मिसाल