ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन की मौत
ऋषिकेश के नटराज चौक पर एक ट्रक ने देर रात पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि वाहन के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार, एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक वेडिंग प्वाइंट के पास खड़ी गाड़ियों से टकराया, जिसमें कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें :आरपीएफ कर्मी ने दिखाया साहस: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, इस तरह बचाई जान
हादसे में यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार और राज्य आंदोलनकारी गुरजीत सिंह की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पंवार, जो एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे, इस दर्दनाक घटना का शिकार हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।