Uttarakhand

ऋषिकेश: एयरपोर्ट तिराहे के पास वाहन की टक्कर में दो बुजुर्गों की जान गई, दोनों मॉर्निंग वॉक पर थे

ऋषिकेश के मुख्य मार्ग पर दो बुजुर्गों को वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना एयरपोर्ट तिराहा और जौलीग्रांट पुलिस चौकी के बीच हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: प्रदेश की 674 सहकारी समितियों के चुनाव फिर होंगे टल, हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन

मृतकों की पहचान वीर सिंह बिष्ट (75) और दलपति सिंह (65) के रूप में हुई। वीर सिंह अठुरवाला के वार्ड नंबर 8 के निवासी थे और खेतीबाड़ी करते थे, जबकि दलपति सिंह वन विभाग से रिटायर्ड थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *