उत्तराखंड

हल्द्वानी के लोगों को जाम से मुक्त करेगी Ring Road, यहां देखिए प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ खास बातें।

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि हल्द्वानी वालों की बरसों पुरानी साध पूरी होने वाली है। छह साल बाद ही सही शासन-प्रशासन ने शहर को जाम से आजादी दिलाने की कवायद शुरू कर दी है।चार सेक्टर में बंटे Ring Road प्रोजेक्ट के दो सेक्टर में जल्द ही काम शुरू होगा। योजना परवान चढ़ी तो हल्द्वानी वासियों को आने वाले वक्त में जाम से नहीं जूझना पड़ेगा, पर्यटक भी राहत महसूस करेंगे।

बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को Ring Road की समीक्षा के दौरान सचिव लोनिवि डॉ. पंकज भट्ट ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर एक में लामाचौड़ से फुटकुआं, दूसरे में गन्ना सेंटर से मोटाहल्दू, तीसरे में मोटाहल्दू से गौलापार होते हुए काठगोदाम तक और चौथे में नरीमन तिराहे से गुलाबघाटी होते हुए ब्यूरा पनियाली व फतेहपुर तक निर्माण होना प्रस्तावित है।

वहीं,एक और 4 सेक्टर में पहले काम होगा, इसके बाद तीसरे और चौथे सेक्टर के काम को एनएचएआई के जरिए करवाया जाएगा। Ring Road के लिए वनभूमि के अलावा निजी भूमि की जरूरत भी है। बता दें कि 22 अप्रैल 2017 को सीएम बनने के बाद पहली बार नैनीताल जिले में पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए Ring Road निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद लोनिवि ने सर्वे कर कंपनी संग मिलकर प्रोजेक्ट से जुड़ी फाइलों का ढेर लगा दिया, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

आपको बता दें कि उस समय फिजिबिलिटी टेस्ट के लिए क्राफ्ट कंसलटेंसी कंपनी को 1.57 करोड़ रुपये का भुगतान भी हुआ था। 51 किमी लंबी Ring Road के लिए प्रस्ताव तैयार था, लेकिन मामला फाइलों से आगे नहीं बढ़ सका। वहीं,अब दोबारा इसे लेकर कवायद शुरू हुई है, उम्मीद है कि इस बार शहरवासियों को निराश नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *