रिश्तों का अंतःक्षेप: बुजुर्ग पिता की गुहार और बेटे की बेरहमी
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया। पिता लगातार बेटे से हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा, लेकिन बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
जानकारी के अनुसार, यह मामला कांडा तहसील के सातचौंरा गांव का है, जहां आनंद बल्लभ पांडेय नामक व्यक्ति पर अपने बुजुर्ग पिता नंदाबल्लभ पांडेय के साथ मारपीट करने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
पूर्व सैनिक संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वीडियो के आधार पर कांडा पुलिस ने आनंद बल्लभ पांडेय के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और बुजुर्ग पिता को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह घटना समाज में पारिवारिक संबंधों और बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।