Uttarakhand

रामनगर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी

एसओजी और रामनगर पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की।

गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई शामिल हैं, जो अपने साले के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वाहन चोरी का गिरोह चला रहे थे। रामनगर पुलिस ने पीरूमदारा क्षेत्र से इन दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका साला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह और मग्गर सिंह के रूप में हुई है, जो ऊधम सिंह नगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि इनका तीसरा साथी राजू (साला) गिरोह में शामिल है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग ऊधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर और बरेली जैसे इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गुलरघट्टी और केलाखेड़ा से चोरी की गई कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने अब फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *