रायगढ़: जंगल में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, काम के सिलसिले में गया था रमलू तिर्की
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से जंगल की ओर गया था।
शनिवार सुबह रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी ने रामपुर निवासी रमलू तिर्की पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण जंगल में काम के सिलसिले में गया था, तभी अचानक हाथी से सामना होने पर यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें :यूपी: एटीएम में एक लापरवाही और खाते से उड़ गए 1.53 लाख रुपये, रहें सतर्क
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।