राघव जुयाल: फिल्म ‘युद्रा’ के किरदार से मानसिक रूप से प्रभावित हुए, बोले- परिवार को हो गई थी चिंता
राघव जुयाल, जिन्हें हम डांसिंग के मंच से लेकर फिल्मों तक देख चुके हैं, ने हाल ही में फिल्म ‘युद्रा’ में एक नेगेटिव किरदार निभाया है, जिसने उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रभावित किया। राघव ने अपने इस किरदार के प्रभाव को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे इस किरदार ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला और यहां तक कि उनका परिवार भी उनके इस बदलाव को लेकर चिंतित हो गया था।
‘युद्रा’ में नकारात्मक किरदार निभाना बना चुनौतीपूर्ण
फिल्म ‘युद्रा’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, माल्विका मोहनन और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में राघव ने एक नकारात्मक किरदार निभाया है, जो उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा। राघव ने बताया कि इस किरदार के लिए उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना पड़ा। किरदार उनके वास्तविक व्यक्तित्व से काफी अलग था, जिसकी वजह से वह शूटिंग के बाद भी बेचैन रहते थे।
किरदार ने किया मानसिक रूप से प्रभावित
राघव ने कहा, “फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इस किरदार ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया है। कई बार पैकअप के बाद भी मैं उस किरदार में ही बना रहता था, जिससे मुझे मानसिक बेचैनी होती थी। यह अनुभव मेरे लिए नया था क्योंकि मैंने इससे पहले कभी इतने गहरे नकारात्मक किरदार को नहीं निभाया था।”
फिल्म की शूटिंग के बाद, राघव ने काम से ब्रेक लेकर उत्तराखंड अपने घर जाने का फैसला किया। वहां जाकर पहाड़ों के पास रहने से उन्हें शांति मिली। हालांकि, उनके परिवार ने उनके अंदर कुछ बदलाव देखे। राघव ने कहा, “मेरे परिवार ने मेरे अंदर कुछ बदलाव महसूस किए, जिससे वे सभी चिंतित हो गए। यह देखकर मुझे भी एहसास हुआ कि मेरा यह किरदार मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।”
पहले भी इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
राघव के अभिनय को लेकर दर्शक उन्हें पहले भी ‘स्ट्रीट डांसर’, ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों में देख चुके हैं। इसके अलावा, हाल ही में वे फिल्म ‘किल’ में भी नजर आए। टीवी के लोकप्रिय शो ‘डांस प्लस’ और ‘डांस दीवाने’ से पहचान बनाने वाले राघव अब फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं।
फिल्मी दुनिया में एक नई पहचान
राघव ने न केवल अपनी डांसिंग स्किल्स से बल्कि अब अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ‘युद्रा’ में उनके किरदार को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं।