रुद्रप्रयाग: बेलनी पुल के पास चट्टान पर मिला युवक, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग में आज बेलनी पुल के पास एक युवक चट्टान पर फंसा हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क के नीचे चट्टान पर एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। तत्पश्चात, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को वहां से निकालने की कार्रवाई की।हालांकि, युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:श्रीनगर: उड़ी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एक आतंकवादी ढेर किया, अन्य की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान प्रकाश नेगी (45), पुत्र रणजीत नेगी, निवासी गांव सतेरा के रूप में की गई है।