Punjab:-अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 15 कारतूस के साथ एनआरआई गिरफ्तार, जांच जारी
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अमेरिका की उड़ान के लिए आए एक एनआरआई से चेकिंग के दौरान 15 कारतूस बरामद हुए।
जब यात्री के सामान से कारतूस मिले, तो सीआईएसएफ के कर्मियों में हड़कंप मच गया और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान अमरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो गुरदासपुर का निवासी है और हाल ही में भारत लौटा था। अमरदीप सिंह की चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ अधिकारी केएस विक्टर ने संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी दी, जिसके बाद बैग से कारतूस मिले।
यह भी पढ़ें:– केदारनाथ यात्रा में बढ़ी सुविधा: आठ नई हेली कंपनियों की शुरूआत
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संभावना है कि कारतूस गलती से बैग में आ गए होंगे। जांच जारी है।