हरिद्वार: ट्रेन में प्रसव पीड़ा के दौरान गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने की मदद
चलती ट्रेन में गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला को ट्रेन में ही मदद की गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला और नवजात को हरिद्वार स्टेशन पर सुरक्षित उतारा और एंबुलेंस से महिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी और दो बच्चों के साथ इलाज के लिए हरिद्वार जा रहा था। सोमवार शाम, जब देहरादून-सहारनपुर ट्रेन हरिद्वार स्टेशन के करीब थी, महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्टेशन मास्टर को सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर तुरंत पहुंची।
टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एएसआई अतुल चौहान, महिला कांस्टेबल डोली और अन्य अधिकारी शामिल थे। जब ट्रेन रुकी, तो टीम ने जनरल कोच में महिला को प्रसव के बाद शिशु के साथ पाया। रेलवे और महिला अस्पताल की टीमों ने प्लेटफॉर्म पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
महिला और नवजात को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया। यह घटना त्वरित सहायता और मानवीय प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण है।