पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, सड़कों पर आगजनी… ब्रिटेन के लीड्स में दंगे; लोगों ने बहुत मचाया उत्पात ।
ब्रिटेन के लीड्स शहर में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। बड़ीं संख्या में लोग इकट्ठा हुए और कई गाड़ियों और बसों में आग लगा दी। दंगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियों तक पर हमला बोल दिया कई के शीशे फोड़े तो कई गाड़ियों को ही पलट दिया। हेयरहिल्स क्षेत्र में ये दंगाई मास्क पहने घूम रहे थे।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UK Leeds Riots ब्रिटेन के लीड्स में दंगे होने की बात सामने आई है। बीती रात लीड्स शहर में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। बड़ीं संख्या में लोग इकट्ठा हुए और कई गाड़ियों और बसों में आग लगा दी।
मास्क पहने दंगाइयों ने की तोड़फोड़।
दंगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियों तक पर हमला बोल दिया, कई के शीशे फोड़े तो कई गाड़ियों को ही पलट दिया। हेयरहिल्स क्षेत्र में ये दंगाई मास्क पहने घूम रहे थे।
दंगो के पीछे ये है वजह।
स्काई न्यूज के अनुसार, दंगों का कारण चाइल्ड केयर एजेंसी द्वारा स्थानीय बच्चों को लेकर जाना रहा। एक रेस्तरां मालिक के अनुसार, स्थानीय बच्चों को ले जाने का लोगों ने विरोध किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुरू में लक्सर रोड पर एजेंसी के कर्मी और बच्चे दिखे, जिसके बाद उपद्रव हुआ।
यह भी पढ़ें –बिहार-झारखंड सीमा पर मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव, पत्थरबाजी में अधिक से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं ।
युद्धक्षेत्र बना हेयरहिल्सडेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, हेयरहिल्स सुबह में ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे एक युद्धक्षेत्र हो। दंगाइयों की भीड़ लगातार हिंसा कर रही थी और पूरे क्षेत्र में कई जगह आगजनी कर रही थी। हिंसा के बाद कोने-कोने पर पुलिस बल तैनात था।