Bihar

गन्ना मंत्री के बेटे पर ठेकेदार और पैक्स अध्यक्ष ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने दावा किया है कि उसके मोतिहारी स्थित घर पर अज्ञात अपराधियों ने आकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।यह विवाद बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर टेंडर विवाद के चलते उत्पन्न हुआ है। संजीव कुमार सिंह ने नगर थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने गन्ना मंत्री के बेटे कुंदन कुमार, खजुरिया निवासी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, अवनीश कुमार उर्फ सिगरेट सिंह, और अगरवा वार्ड 37 निवासी विकास कुमार सिंह को आरोपी बनाया है।संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वह पहाड़पुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर का निवासी है और वर्तमान में मोतिहारी के अग्रवा में रहता है।

यह भी पढ़ें:– गैरसैंण में 21 से 23 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र: तैयारी जोरों पर, सत्र की अवधि पर उठा विवाद

वह पहाड़पुर पश्चिम सिसवा पंचायत का पैक्स अध्यक्ष भी है और ठेकेदारी का काम भी करता है। समस्या आरडब्लूडी मोतिहारी डिवीजन और अरेराज डिवीजन में टेंडर डालने को लेकर उत्पन्न हुई। संजीव ने 2 फरवरी को मोतिहारी डिवीजन और 11 अप्रैल को अरेराज डिवीजन में टेंडर डाले थे।संजू ने कहा कि उसके मोतिहारी आवास पर आए अपराधियों ने उसे धमकी दी, जिसका फुटेज सीसीटीवी में कैद है। इसके बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने 14 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। संजीव का कहना है कि पहले भी कुंदन कुमार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और इस संबंध में दो प्राथमिकी नगर थाना मोतिहारी में दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *