India

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में युवाओं को NCC से जुड़ने का संदेश दिया, प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने 12 जनवरी को मनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर बताया कि अगले साल उनकी 162वीं जयंती है। इस अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में 11-12 जनवरी को “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने युवाओं से एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) से जुड़ने की अपील की और इसे अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाला संगठन बताया। उन्होंने अपने एनसीसी कैडेट अनुभवों को भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने युवाओं को राजनीति में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि विशेष अभियान के तहत ऐसे युवाओं को प्रेरित किया जाएगा जिनके परिवार से कोई राजनीति में नहीं रहा है। साथ ही उन्होंने लखनऊ के वीरेंद्र, भोपाल के महेश, चेन्नई की प्रकृत अरिवगम, और बिहार के गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी जैसे व्यक्तियों और संस्थाओं के कार्यों की सराहना की, जो समाज सेवा और नवाचार के माध्यम से लोगों को सशक्त बना रहे हैं।

कैरेबियाई देश गुयाना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां भारतीय मूल के लोग हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने ओमान में बसे भारतीयों की भी प्रशंसा की, जो शताब्दियों से वहां रहकर व्यापार जगत में योगदान दे रहे हैं, लेकिन उनकी संस्कृति में भारतीयता स्पष्ट झलकती है।

यह भी पढ़ें :लखनऊ: तेज रफ्तार एसयूवी ने कार को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर में भर्ती

प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को रेखांकित करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की चर्चा की, जिसमें पांच महीने के भीतर 100 करोड़ पेड़ लगाए गए। उन्होंने चेन्नई के कूडुगल ट्रस्ट द्वारा गौरेया चिड़िया की आबादी बढ़ाने के प्रयासों और मुंबई की दो युवतियों के कचरा प्रबंधन के नवाचार की भी सराहना की। इस प्रकार, प्रधानमंत्री ने कई सामाजिक और पर्यावरणीय पहलों को उजागर करते हुए देशवासियों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *