पौड़ी बस हादसा: जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सीएम धामी ने जताई नाराजगी, मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई के निर्देश
उत्तराखंड के देहलचौरी बस हादसे में जिला अस्पताल में इलाज की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम पौड़ी से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला अस्पतालों में आपातकालीन स्थितियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सीएम ने कहा कि अब राज्य के दूरदराज क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क मौजूद है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमारियों और घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
परिवहन विभाग की लापरवाही की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत देने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी अस्पतालों में दवाओं और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।