पंतनगर: जंगल आग से पीड़ितों को एयरलिफ्ट के जरिए एम्स दिल्ली भेजा गया; जल्द ही और दो लोगों को भी एयरलिफ्ट किया जाएगा।
अल्मोड़ा बिनसर अभ्यारण्य वनाग्नि आग से प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट के जरिए दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गंभीर रूप से आगंतुक फायर वॉचर कृष्ण कुमार और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को पंतनगर एयरपोर्ट से पहले ही एयरलिफ्ट करके एम्स दिल्ली भेज दिया गया है। बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में भीषण आग से चार कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हुई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी, जिसके कारण सीएम धामी ने उन्हें एम्स दिल्ली में एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।
सीएम के निर्देश के बाद, शुक्रवार को जब गंभीर रूप से झुलसे कृष्ण कुमार (44) और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स भेजा गया।कृष्ण कुमार, जो एक फायर वाचर निवासी हैं, भेटुली अल्मोड़ा में 82 प्रतिशत जल गए हैं। उनकी स्थिति चिंताजनक है। वहाँ, कैलाश भट्ट (45 वर्ष), एक दैनिक श्रमिक जो घनेली अल्मोड़ा में निवास करते हैं, 42% तक जल चुके हैं। कुंदन सिंह (42 वर्ष), एक पीआरडी जवान जो खाखरी में निवास करते हैं, 40% जल चुके हैं। भगवत सिंह (36 वर्ष), जो चालक हैं और भेटुली आयरपानी में निवास करते हैं, 50% तक जल चुके हैं।
इसके अलावा, अन्य झुलसे लोगों को भी एयरलिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही है। अभी तक जिन लोगों को एयरलिफ्ट के जरिए नहीं भेजा गया है,
उनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। जल्द ही सभी को एयरलिफ्ट कराया जाएगा। इसके अलावा, घायलों की देखभाल के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारी के साथ-साथ डीएम नैनीताल वंदना सिंह भी अस्पताल पहुंची हैं।उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के लिए उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।