Uttarakhand

पिथौरागढ़: दांतू गांव के धर्मेंद्र सिंह दताल बने आरएएफ में डीआईजी, हेमंत कुटियाल यूपी पुलिस में डीआईजी नियुक्त

धारचूला के दारमा घाटी स्थित गांव दांतू के निवासी और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 103 बटालियन में तैनात कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह दताल को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है।

उनकी पदोन्नति के अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स के महानिरीक्षक सुनील और उनकी पत्नी ममता दताल ने धर्मेंद्र सिंह के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पदोन्नति के बाद उन्हें डीआईजी रेंज सिलचर (असम) और ऑपरेशन डीआईजी जीरीबाम (मणिपुर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले, उन्होंने कमांडेंट के रूप में जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवा दी है।

धर्मेंद्र दताल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति वीरता पदक, राष्ट्रपति पराक्रम पदक और गृह मंत्री असाधारण आसूचना पदक से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, वे ब्लैक कैट कमांडो के साथ पांच साल डेपुटेशन पर और उत्तराखंड सरकार में तीन साल अपर सचिव (प्रोटोकॉल और आईटी) के रूप में तैनात रहे हैं।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ: हिमालय से रुद्राक्ष की माला की मांग बढ़ी, बाजारों में रौनक

इसी तरह, व्यास घाटी के ग्राम कुटी निवासी 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल को भी डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी उपलब्धि पर रं कल्याण संस्था, दीलिंग दारमा सेवा समिति और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *