पिथौरागढ़: 958 ग्राम चरस के साथ दुकानदार पकड़ा गया, आरोपी जेल भेजा गया
पिथौरागढ़ के जाजरदेवल बाजार में पुलिस ने 958 ग्राम चरस के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मो. नईम आसपास के इलाकों से चरस एकत्रित कर इसे ऊंचे दामों पर बेचता था।
मुखबिर की सूचना पर एसआई आशीष रावत के नेतृत्व में टीम ने जाजरदेवल की एक गली में छापा मारा। इस दौरान नईम की दुकान से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आसपास के गांवों से चरस लाकर उसकी बिक्री करता था।
एसपी रेखा यादव ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।
सार्वजनिक स्थलों पर नशे में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान चलाया, जिसमें 136 लोगों का चालान किया गया। एसपी रेखा यादव ने स्पष्ट किया कि अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: आईटीआई छात्रों को टाटा टेक्नोलॉजी का सहयोग, 300 करोड़ रुपये निवेश
इसी कड़ी में, कुमौड़ तिराहे पर एक ढाबे में शराब परोसते हुए पकड़े गए संचालक आशीष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान ढाबे में शराब बेची जा रही थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीओ परवेज अली ने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा।