पिथौरागढ़: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति पकड़ा
पिथौरागढ़ जिले की जाजरदेवल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को थानाध्यक्ष प्रकाश पांडेय के निर्देशन में एसआई सुप्रिया नेगी ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने सतीश चंद्र नामक व्यक्ति को लगभग दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ जाजरदेवल थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में एसपी रेखा यादव ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री गंभीर अपराध है, और जिले में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: शीतलहर से बचाव के लिए प्रभावी कदम, सीएम धामी ने दिए विशेष निर्देश
जाजरदेवल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।