पंकज त्रिपाठी: ‘मसूरी की शांति और पवित्रता से मोहब्बत है’, पर्यटकों से खास अपील
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने दून में आयोजित स्रोत महोत्सव के दौरान कहा कि उन्हें मसूरी की शांति और पवित्रता बेहद पसंद है। उन्होंने बताया कि अक्सर वे मसूरी में चुपचाप घूमते रहते हैं। लेकिन उन्हें तब पीड़ा होती है जब पर्यटक पहाड़ की पवित्रता को नहीं समझते और जगह-जगह कूड़ा फेंक देते हैं। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि देवभूमि की पवित्रता और स्वच्छता का ध्यान रखें।स्रोत महोत्सव का शुभारंभ त्रिपाठी ने किया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंचे। उन्होंने अपनी बचपन की यादों का जिक्र करते हुए बताया कि उनका उत्तरकाशी से गहरा नाता है और वहां की पवित्रता उनके दिल के करीब है। साथ ही, महोत्सव में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें मधुबनी पेंटिंग, स्थानीय खानपान और हस्तकला के उत्पादों ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
यह भी पढें- उत्तराखंड: 24 सालों में 495 योजनाएं कारगर, 368 योजनाएं धामी सरकार ने की चिन्हित