बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने,पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद।
Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का मंदिर समिति की तरफ से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लिया।
वहीं, विशेष चार्टड प्लेन से सुबह Dehradun Jolly Grant Airport पहुंचे। Airport से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। धीरेंद्र शास्त्री विशेष विमान में सवार होकर सुबह 11 बजे Airport पहुंचे थे। रविवार सुबह Airport पर उनके पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ लोग ही उनके साथ फोटो खिंचवा पाए। जिसके बाद वह Airport से रवाना हो गए।
आपको बता दें कि उनके कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था। जिस कारण उनके Airport आने के बाद ही Airport कर्मियों को पता चला। लंबे समय से चर्चा में बने हुए मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं।
यह भी पढ़ें – *Weekend पर Haridwar में उमड़ी यात्रियों की भीड़, जाम से हांफा शहर, हाईवे से लेकर शहर की गलियों में फंसे वाहन।*
वहीं, उनका कहना है कि वे Uttarakhand के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। वहीं,उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। इसी के आगे उन्होंने कहा कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’।