पीलीभीत टाइगर रिजर्व: 6 नवंबर से करें बाघों का दीदार और चूका बीच की सैर
अगर आप जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव, बाघों की दहाड़, और गोवा जैसे बीच का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। इस साल पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का पर्यटन सत्र नौ दिन पहले, यानी 6 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव के कार्यालय से बुधवार को आदेश जारी किए गए, जिसके बाद पीटीआर प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है।पीटीआर में हर साल पर्यटन सत्र 15 नवंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार यह तिथि बदलकर 6 नवंबर कर दी गई है। यह सत्र छह महीने तक चलेगा, और इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां का दौरा करते हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपनी बाघों की मौजूदगी और चूका बीच के खूबसूरत नजारों के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। पिछले साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने यहां की सैर की, और बाघों के दीदार ने इस रिजर्व को वैश्विक सुर्खियों में ला दिया था।पर्यटन सत्र की तैयारियों की शुरुआत 15 दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन तिथि को लेकर अनिश्चितता थी। अब आदेश मिलते ही 6 नवंबर से सत्र की शुरुआत की घोषणा हो गई है। पीटीआर के अंदर चूका बीच, सायफन, सप्तसरोवर, और बराही रेंज के अन्य स्थान पर्यटकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
यह भी पढ़ें:हाईवे किनारे बैग में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
यहां बाघों को देखने का खास मौका मिलता है, जो सैलानियों को आकर्षित करता है। डीएफओ मनीष सिंह के अनुसार, सभी तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि पर्यटकों को एक अविस्मरणीय अनुभव मिल सके।