महिला प्रीमियर लीग: उत्तराखंड की चार बेटियों ने बनाया मुकाम, प्रेमा रावत पर RCB ने लगाया 1.20 करोड़ का दांव
उत्तराखंड की बेटियां महिला प्रीमियर लीग में चमकीं
उत्तराखंड की बेटियों ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मिनी ऑक्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। बेंगलुरु में आयोजित इस ऑक्शन में उत्तराखंड की तीन बेटियों को विभिन्न फ्रेंचाइज़ियों ने अपने साथ जोड़ा, जबकि अनुभवी क्रिकेटर एकता बिष्ट को रिटेन किया गया।
प्रेमा रावत ने बटोरा सबसे ज्यादा ध्यान
बागेश्वर जिले के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। प्रेमा का बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था, लेकिन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उनकी कीमत 12 गुना बढ़ा दी।
नंदिनी और राघवी को मिली नई पहचान
देहरादून की नंदिनी कश्यप और टिहरी की राघवी बिष्ट को भी वूमेन प्रीमियर लीग के लिए चुना गया। नंदिनी को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जबकि राघवी को आरसीबी ने 10 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए यह माह बेहद खास रहा, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भी उनका चयन भारतीय टीम में हुआ है।
अनुभवी एकता बिष्ट का रिटेन होना
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और उत्तराखंड की अनुभवी गेंदबाज एकता बिष्ट को उनकी टीम ने 60 लाख रुपये में रिटेन किया। यह दिखाता है कि उनकी गेंदबाजी पर टीम का भरोसा बरकरार है।
महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) को और बड़ा और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही, महिला और पुरुष टीमों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड मौसम अपडेट: कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, बदरीनाथ में जम रहे झरने
खिलाड़ियों की जानकारी:
खिलाड़ी | श्रेणी | खासियत | कीमत |
---|---|---|---|
प्रेमा रावत | ऑक्शन | ऑलराउंडर | ₹1.20 करोड़ |
एकता बिष्ट | रिटेन | गेंदबाज | ₹60 लाख |
राघवी बिष्ट | ऑक्शन | ऑलराउंडर | ₹10 लाख |
नंदिनी कश्यप | ऑक्शन | बल्लेबाज | ₹10 लाख |
उत्तराखंड की इन बेटियों ने अपने प्रदर्शन से न केवल राज्य, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है।