उत्तराखंड

कोटद्वार में बढ़ा आई फ्लू का प्रकोप, बीमारी की चपेट में आए मरीजों की आंख में जलन, खुजली,आंखें लाल, डॉक्टर ने दी साफ-सफाई से रहने की सलाह।

कोटद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोटद्वार क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जी हां आपको बता दें कि कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों में अधिकांश मरीज आई फ्लू की बीमारी से पीड़ित हैं। बीमारी की चपेट में आए मरीजों की आंखों में जलन, खुजली के साथ आंखे लाल हो रही हैं।

बताया जा रहा है कि बरसात के मौसम में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। आंखों में फैलने वाले संक्रामक बीमारी से आंखों में जलन हो रही है। अधिकांश लोगों के आंखे लाल भी हो रही है, जिससे मरीजों को दिक्कतें हो रही है।

वहीं, राजकीय बेस हास्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा. दिनेश सिंह ने बताया कि आजकल आंखों की बीमारी तेजी से फैल रही है। कहा कि यह बीमारी हर साल बरसात के मौसम में तेजी से फैलती है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो हाथ मिलाने व गंदगी से भी फैलती है। कहा कि आंखों की बीमारी के इस वायरस से बचने की जरूरत है।

आपको बता दें कि डाक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि मरीजों को नियमित अपने हाथों को साफ पानी से धोते रहना चाहिए व भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है। आंखों में जलन होने पर चिकित्सकों से परामर्श लेना भी जरूरी है। साथ ही धूप का चश्मा पहने भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों रोजाना सौ से अधिक मरीज हास्पिटल इलाज के लिए आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *