अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश की सौगात: शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश
प्रदेश की अतिथि शिक्षिकाओं के लिए अच्छी खबर है। मातृत्व अवकाश की सुविधा अब उपलब्ध होगी, इसके लिए शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने आदेश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा।
इस सुविधा की मांग प्रदेश के अतिथि शिक्षक संघ द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद अब शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:– बहराइच में भेड़िये का आतंक: बुजुर्ग और बच्चे पर ताजा हमले, एक और बच्चा गंभीर रूप से घायल
आदेश के अनुसार, नियत वेतन पर कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को इस अवकाश का लाभ मिलेगा। शिक्षा महानिदेशालय ने भी संबंधित निर्देश निदेशक माध्यमिक शिक्षा और सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए हैं।