उत्तराखंड के इन दो जिलों में भारी बारिश का Orange Alert जारी, अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की आशंका।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के दो जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। जी हां आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं के बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए Orange Alert जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में शनिवार के लिए येलो अलर्ट है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और चंपावत के अधिकतर हिस्सों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। जबकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।