कानपुर: घर की पहली मंजिल पर शिक्षिका का पांच दिन पुराना शव मिला, नीचे रह रहे भाई को नहीं लगी भनक, जांच जारी
कानपुर के नवाबगंज में तलाकशुदा शिक्षिका ममता पांडेय (55) का शव उनके कमरे में मिला, जो पांच दिन पुराना था। ममता अपने मायके में रहती थीं और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थीं। कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। शव की स्थिति बेहद खराब होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए बुलाए गए निजी कर्मचारियों ने अधिक पैसे की मांग की। परिवार वालों को 5,000 रुपये देने पड़े, ताकि शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जा सके।
पोस्टमार्टम के दौरान भी कर्मचारियों ने 1,000 रुपये की अतिरिक्त मांग की, और जब पैसे नहीं मिले, तो उन्होंने ममता के शव का पोस्टमार्टम रोक दिया और अन्य शवों का काम शुरू कर दिया। अंततः परिजनों को मजबूर होकर 1,000 रुपये देने पड़े, तब जाकर पोस्टमार्टम हुआ। विसरा और हृदय की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं, क्योंकि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। ममता का तलाक साल 2000 में हुआ था, और वे अपने बेटे आदित्य के साथ मायके में रह रही थीं।