UP

करवाचौथ पर बाजार में बंपर बिक्री: करोड़ों की घड़ियां, मोबाइल फोन और ज्वेलरी की हुई रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी

करवाचौथ के त्योहार पर इस साल बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिसमें केवल तीन दिनों में लगभग 800 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। चांद के दीदार के बाद तक बाजार में रौनक बनी रही, और लखनऊ के प्रमुख बाजार जैसे हजरतगंज, महानगर, आलमबाग, गोमतीनगर, चौक, और अमीनाबाद में भारी भीड़ देखी गई। साड़ियों, गहनों, मोबाइल, घड़ियों, और मिठाइयों की खूब बिक्री हुई।

त्योहारी सीजन में मोतीचूर लड्डू, मठ, मलाई पूरी और रबड़ी जैसे पारंपरिक मिठाइयों की मिठास रिश्तों में घुलती नजर आई। दंपतियों के बीच उपहार देने का रिवाज़ भी खूब चला, जहां पतियों ने सोने-चांदी के करवे, लाइटवेट गहने, घड़ियां और मोबाइल गिफ्ट किए, वहीं पत्नियों ने भी रिटर्न गिफ्ट के रूप में घड़ियां, मोबाइल, और कपड़े खरीदे।

घड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसमें खासतौर पर महिलाओं की घड़ियों की मांग सबसे अधिक रही। एक अनुमान के अनुसार, रविवार को अकेले लखनऊ में करीब 1 करोड़ रुपये की घड़ियां बिकीं। करवाचौथ के पूरे तीन दिनों में लगभग 5 करोड़ रुपये की घड़ियों का व्यापार हुआ।

गहनों की बात करें तो मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, प्लेटिनम रिंग, अंगूठी और पेंडेंट जैसे हल्के और आकर्षक गहनों की मांग सबसे अधिक रही। अनुमान के अनुसार, तीन दिनों में गहनों का कुल कारोबार 500 करोड़ रुपये से भी अधिक रहा।

साड़ियों और लहंगों की खरीदारी भी करवा चौथ पर काफी हुई। साड़ियों के साथ लहंगे भी काफी बिके, खासकर चरखन, सिल्क और बंधेज की साड़ियां और महीन कढ़ाई वाले लहंगे।

यह भी पढ़ें:गेहूं बीज की खरीद से पहले होगी जांच, कृषि विभाग ने जारी किए निर्देश

मिठाइयों में मोतीचूर लड्डू, मठ, रबड़ी और अन्य पारंपरिक मिठाइयों की जबरदस्त बिक्री हुई। त्योहार के दौरान, रिश्तेदारों और नवविवाहिताओं के लिए उपहार के रूप में मिठाइयां खूब खरीदी गईं। कुल मिलाकर, मिठाइयों और गिफ्ट आइटम का व्यापार 150 करोड़ रुपये के पार चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *