प्रदेश में अब Driving licence बनवाने के लिए देना होगा Automatic Test , इतने रुपये पड़ेगा महंगा
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब Driving licence बनवाने के लिए Automatic Test देना होगा, जिसके लिए 100 रुपये अतिरिक्त यूजर चार्ज भी देना होगा। परिवहन विभाग की नीति में इस बदलाव पर सोमवार को कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में 21 Driving test center बन रहे हैं, जिनमें से आठ प्रस्ताव परिवहन विभाग ने पास भी कर दिए हैं। सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया, अभी तक देहरादून में Automatic test centre से test के आधार पर ही Driving licence जारी होते आए हैं, लेकिन प्रदेश में सभी 21 एआरटीओ क्षेत्रों में ऐसे Center बनाए जा रहे हैं।
वहीं, इनमें से आठ के प्रस्ताव को पास किया जा चुका है। बाकी पर भी काम चल रहा है। बताया, आने वाले समय में इन center पर test के बाद ही डीएल जारी होगा, बिना test नहीं। सचिव ह्यांकी ने बताया कि इन center के संचालन को होने वाले खर्च की भरपाई के लिए ही 100 रुपये यूजर चार्ज का प्रावधान किया गया है।
आपको बता दें कि कैबिनेट से मुहर के बाद अब इसकी अधिसूचना जारी होगी। बताया, अभी तक कई Online सेवाओं के प्रबंधन को परिवहन विभाग 50 रुपये यूजर चार्ज लेता आया है। अब Automatic test के बाद 100 रुपये यूजर चार्ज अलग से देय होगा।