Politics

अब मतदाता असली है या फर्जी दो रुपये में चलेगा पता, चुनाव आयोग ने कर रखी है जबरदस्त तैयारी।जाने पूरा मामला।

फर्जी मतदाता का दावा करने वाले पोलिंग एजेंट व अन्य लोग को पीठासीन अधिकारी से अब संपर्क करना होगा। पीठासीन अधिकारी मतदाता से उसका नाम पिता का नाम पता घर में कितने वोटर हैं आप सब कुछ पहले पता किया जाएगा । आदि कई बिंदुओं के बारे में पूछताछ करेगा। संतुष्टि न होने पर वह सच और झूठ की पहचान करने के लिए क्षेत्र के पार्षद यह प्रधान को बुलाकर मतदान के बारे में गवाही ली जाएगी।

मतदान के दिन मतदान केंद्र पर अक्सर फर्जी मतदाता की शिकायतें पोलिंग एजेंट से लेकर अन्य लोग करते हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के दिन फर्जी मतदाता पहचानने के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं।

यहां भी पढ़े- उत्‍तराखंड में मतदान, इन 12 IDs को दिखाकर कर सकेंगे वोट।

इसमें व्यवस्था की गई है कि किसी भी प्रत्याशी का एजेंट फर्जी मतदाता का पता लगाने के लिए दो रुपये की रसीद कटवाकर उसे चैलेंज कर सकता है। अब दो रुपये खर्च करने पर पता चल जाएगा कि मतदाता असली है या फर्जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *