उत्तराखंड

प्रदेश में अब इस जगह गरजा बुलडोजर,आधा दर्जन कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में भूमाफिया की कमर तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है जगह-जगह अतिक्रमण ढहाया जा रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में आधा दर्जन कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। यहां अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। उपाध्यक्ष की तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा से ऐसा किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी होगी।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ही प्राधिकरण ने मंगलौर कोतवाली में भी ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि भगवानपुर इलाके में कृषि भूमि पर बिना औपचारिकताएं पूरी किए और एचआरडीए से अनुमति लिए बगैर बड़े पैमाने पर कालोनियां बनाई जा रही हैं।

वहीं, लोगों को सस्ते प्लाट का झांसा दिया जा रहा है। एचआरडीए को सूचना मिली तो एचआरडीए की टीम कई कलोनाइजर की तरफ से विकसित की जा रही कालोनियों में पहुंच गई। यहां टीम ने मौके पर मौजूद राकिब, नवीन खुराना, टिंकू प्रधान, सम्राट शर्मा, विक्की, लक्ष्य एवं निर्भय जैन से कॉलोनियों के कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन उनकी ओर से मौके पर किसी तरह के कागजात नहीं दिखाए गए। जिस पर सात कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।

आपको बता दें कि एचआरडीए ने पहले भी इसे लेकर चेतावनी दी थी, इसके बावजूद यहां रात-दिन निर्माण कार्य जारी रखा गया। वहीं, एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह बताया कि अगर किसी ने दोबारा बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *