देहरादून क्रिकेट स्टेडियम कि जगह अब इस स्थान पर लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार,जानिए नई जगह का नाम
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून में दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं। जो भी लोग दिव्य दरबार में जाना चाहते हैं, उनके लिए एक जरूरी सूचना है पहले यह कार्यक्रम रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के फुटबॉल मैदान में किया जाना था, लेकिन अब दरबार का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम और भीड़ प्रबंधन के लिहाज से इस कार्यक्रम की जगह बदल दी है।
बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम 4 नवंबर को होगा। पहले दिव्य दरबार के लिए देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के फुटबॉल मैदान को चुना गया था, लेकिन यहां जगह कम है। ज्यादा भीड़ होने की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने आयोजन स्थल को बदल दिया है
वहीं,अब परेड ग्राउंड में 4 नवंबर को दिव्य दरबार लगेगा। यहां पहले से मंच तैयार है। दिव्य दरबार में कई वीवीआईपी भी पहुंचेंगे। ऐसे में परेड ग्राउंड वीवीआईपी मूवमेंट के लिए काफी सुरक्षित भी है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, खासकर उनके दिव्य दरबार को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिखाई देता है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार दरबार लगाने जा रहे हैं, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। इस कार्यक्रम में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्याएं सुनेंगे, साथ ही उन्हें समाधान भी बताएंगे। प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।